- विज्ञापन -
Home Auto Hero Splendor: मई महीने में होंडा की इस बाइक को 3.5 लाख...

Hero Splendor: मई महीने में होंडा की इस बाइक को 3.5 लाख लोगों ने खरीदा, टॉप 5 में जानिए कौन-कौन हैं शामिल?

Hero Splendor: भारतीय बाज़ार में स्कूटर और बाइकों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई महीने में पूरे भारत के भीतर 11.10 लाख टू व्हीलर्स की बिक्री का रिकॉर्ड टूटा है जिनमें सबसे अधिक ग्राहकों ने बाइकों को पसंद किया है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री के मामले में पहले नंबर हासिल कर अन्य कंपनियों की नींद उड़ा दी है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल की सेल में 30 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प की एक ही बाइक की 3.4 लाख से भी ज्‍यादा यूनिट सेल हुई हैं। ये मोटरसाइकिल और कोई नहीं बल्कि हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ही रही है जिसे भारतीय ग्राहकों ने सबसे अधिक पसंद किया है।

जानिए टॉप 5 में कौन सी बाइक व स्कूटर हैं शामिल?

- विज्ञापन -

मई 2023 में टॉप 5 बाइक्स (Top 5 Bikes) की बिक्री की बात करें तो पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा है जिसकी 2023 में 2,03,365 यूनिट्स सेल हुईं। ये इस स्कूटर की सेल में 36 फीसदी की सालाना ग्रोथ थी। वहीं, तीसरे पायरदान है बजाज की पॉपुलर बाइक पल्सर है जिसने मई में 1,28,403 यूनिट्स की सेल की है। चौथे स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक हीरो एचएफ डीलक्स है जिसने 1,09,100 यूनिट्स सेल है। पांचवे पायरदान पर भी होंडा कंपनी की शाइन बाइक है जिसने 1.3 लाख यूनिट्स की सेल की है।

 

 

यह भी पढ़ें :-भारतीय बाजार में धमाका करने आ रही है महिंद्रा की तीन एसयूवी, जानें कब होगी लॉन्च

 

 

 

स्प्लेंडर बाइक में 97.2 सीसी का इंजन

स्प्लेंडर बाइक में आपको 97.2 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 36ps की पावर और 8.05Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक की माइलेज की बात करे तो ये 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक के टायर भी ट्यूबलेस है।

सुपर स्प्लेंडर के 5 अलग-अलग कलर

होंडा कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर को 5 अलग-अलग कलर में भी निकाला है, जिनमें ग्लेज ब्लैक,नेक्सस ब्लू, डस्की ब्लैक, हेवी ग्रे और सीबी रेड कलर शामिल है। कंपनी ने पहले जो ब्लैक कलर की दो शेड ऑफर की है वे दोनों मोनोटोन ब्लैक कलर में ही है।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version