spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

418Km रेंज वाली Volvo XC40 Recharge हुई लाॅन्च, आसमान छूती कीमत मगर फीचर्स है शानदार

Volvo XC40 Recharge: लग्जरी वाहन बनाने वाली स्वीडन की प्रतिष्ठित कंपनी वोल्वा ने इंडिया में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक SUV Volvo XC40 Recharge को लाॅन्च कर दिया है। इंडियन मार्केट में Volvo के खरीदारों को इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतज़ार था। अगर आप भी वोल्वो की इस कार के दीवाने हैं तो 27 जुलाई से Volvo website पर जाकर मात्र 50,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय वाहन मार्केट में देश-विदेश की बड़ी से बड़ी कंपनियां प्रीमियम लेवल पर Electric Cars लाॅन्च कर रही है और इस बीच वोल्वो की ये महंगे कार भी सामने आने के बाद सभी कंपनियों के बीच जमकर टक्कर देखी जा रही है।

From driftwood décor to the handcrafted crystal gear shifter and leather free upholstery – this interior was made to move hearts and minds. #S60 Recharge pic.twitter.com/XO5Fu5UUV4

— Volvo Cars (@volvocars) July 25, 2022

Volvo XC40 Recharge में शानदार फीचर्स

 Volvo ने अपने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Volvo XC40 Recharge में शानदार फीचर्स को ऐड किया है जिससे उसकी चमक और अधिक बढ़ जाती है। इस कार में 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं जो कि 408 बीएचपी की पावर और 660 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नई थॉर हैमर डीआरएल, ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल, नई 19 इंच की Alloy Wheels जैसे एक्सटीरियर फीचर्स के साथ ही नया Touch screen Infotainment System, पैनारोमिक सनरूफ, Wireless Charging, पावर्ड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, लेवल 2 अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम समेत कईं ऐसी खूबियां है जो आपका दिल जीत लेगी।

Responsible performance. For the road ahead. #S60 Recharge.

Read more here: https://t.co/t0GcVoG47r pic.twitter.com/vyrQQdkbnw

— Volvo Cars (@volvocars) July 8, 2022

Volvo की इस कार की कीमत होश उड़ा देने वाली है 

वाॅल्वों ने जिस तरह दमदार तरीके इस नई इलेक्ट्रिक कार में फीचर्स दिए हैं ठीक उसी तरह इसकी कीमत भी आसमान छूती है। इंडियन मार्केट में Volvo XC40 Recharge को 55.90 लाख रुपये में लाॅन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 418 किमी. की रेंज ऑफर करती है और सिर्फ 33 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

Also Read:लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts