- विज्ञापन -
Home Auto 60,000 रुपये का पेमेंट कर घर ले आइए Maruti Suzuki Alto CNG; पेट्रोल...

60,000 रुपये का पेमेंट कर घर ले आइए Maruti Suzuki Alto CNG; पेट्रोल के दामों से मिलेगी राहत

- विज्ञापन -

Maruti Alto: वैश्विक बाजार में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से हर कोई परेशान है ऐसे में अगर आपकी कार बिना पेट्रोल के चल पड़े तो ये आपके लिए बड़ी राहत की खबर होगी। खबर है कि मारुति कंपनी अब सीएनजी से चलने वाली कार लॉन्च करने वाली है। सीएनजी से चलने वाली मारुति की ये कार अल्टो के ही मॉडल में होगी। हालांकि, इस कार के वेरिएंट और फीचर नए होंगे। सीएनजी की बात करें तो ये पेट्रोल से सस्ती कीमत पर मिलती है। Maruti Suzuki Alto CNG मॉडल में अच्छी माइलेज भी मिलेगी। 

#CWNews Maruti #Suzuki has silently axed three variants from its entry-level Alto hatchback. The Maruti Suzuki Alto variant line-up has been rejigged and Std, LXi, and LXi CNG variants have been removed from the mix.
For more details: https://t.co/l8hQ9XQHKz
#creative #Maruti pic.twitter.com/l0oyiLe5Ok

— CarWale (@CarWale) July 5, 2022

Maruti Alto CNG कार की कीमत

Maruti Alto CNG की कीमत की अगर बात करें तो यह आपको शोरूम में करीब 5.03 लाख रुपये में मिल जाएगी। वहीं, इसके साथ ही रोड़ टैक्स, जीएसटी, इंश्योरेंस और दूसरे खर्चों को भी मिलाएं तो ये करीब 6 लाख रुपये तक मिल जाएगी। अगर आप इस कार को लोन पर लेना चाहते हो तो 60,000 रुपये का पेमेंट कर घर ला सकते हो। इसके लिए हर महीनें 9,996 रुपये ईएमआई चुका सकते हो। बैंक से अगर आप लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए 5 साल का समय दिया जाएगा और लगभग 
8 फीसदी की दर का सालाना ब्याज भी देना पड़ेगा। 

View this post on Instagram

A post shared by MARUTI SUZUKI CARS💙 (@marutisuzuki_nuthannaik)

दमदार फीचर्स 

Maruti Alto CNG कार के इंजन की बात करें तो इसका इंजन 796 सीसी के साथ  47.33 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं, मारुति की ये कार 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। मारुति अल्टो सीएनजी के इस मॉडल का इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों काफी अच्छे से डिजाइन किए है। अब इस कार के फीचर की बात करें तो इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल , स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर, एसी के साथ हीटर , पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स शामिल है। इसके साथ ही  कंपनी ने काफी सेफ्टी फीचर्स जोड़े हुए है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आपको ड्राइवर-साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और सह-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस आदि फीचर्स मिलेंगे।

Also Read: Toyota Kirloskar Motor: इंडियन मार्केट में टोयोटा की कारों ने मचाई गदर, एक महीने में बेच डाली इतनी गाड़ियां

- विज्ञापन -
Exit mobile version