spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

7 अगस्त को बाजार में दस्तक देगी Royal Enfield Hunter 350; जानिए फीचर्स और कीमत

Royal Enfield Hunter 350: राॅयल एनफिल्ड का आने वाला मॉडल हंटर 350 की लांच डेट सामने आ गयी है। कंपनी Royal Enfield Hunter 350 मॉडल को 7 अगस्त को लांच करने वाली है। राॅयल एनफिल्ड हंटर 350 की कीमत का भी कंपनी उसी दिन ऐलान करेंगी। कंपनी इस बाइक को 2 वेरिएंट के साथ बाजार में ला सकती है। पहला वेरिएंट है Spoke Wheel मॉडल और दूसरा Wire Spoke मॉडल है। कंपनी का 350 सीसी की रेंज में ये सबसे सस्ता मॉडल होगा। इसकी बुकिंग की शुरूआत कंपनी 7 अगस्त से ही कर सकती है। 

349.34 सीसी का इंजन जो19.9 पीएस की पावर जेनरेट  करेगा

Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 349.34 सीसी का इंजन है जिसमें 19.9 पीएस की पावर जेनरेट होती है। इसके साथ ही इस बाइक में 27 एनएम का टार्क भी मिलता है। इस प्रकार के इंजनों का प्रयोग कंपनी Classic और उल्का जैसे मॉडल्स में करती है। Royal Enfield Hunter 350 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है ये जल्द ही लांच होगी। कंपनी ने इस मॉडल की तस्वीरें भी पब्लिक कर दी है जिसे लोग काफी पसन्द कर रहे है। हंटर 350 में में एक बहुत आकर्षक फ्यूल टैंक है और एक छोटा निकास भी है। अपने रेट्रो लुक के साथ इस बाइक में बहुत सारी खासियत है। राॅयल एनफिल्ड की सबसे सस्ती मानी जा रही बाइक की डीलरशिप भी शुरू हो गयी है। 

Onwards from Kaza, the group rode down further to the very picturesque Kalpa in the Kinnaur valley and then finally hit the higher plains at Narkanda on the penultimate day of the ride #HimalayanOdyssey #HO2022 #RoyalEnfield #PureMotorcycling #RidePure pic.twitter.com/UGrMLwnIvq

— Royal Enfield (@royalenfield) July 27, 2022

बाइक में 6 Speed Gearbox भी होंगे 

राॅयल एनफिल्ड हंटर 350 में 349 सीसी का जे-सीरीज का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 20.2 BHP की पावर के साथ 27 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है। साथ ही इस बाइक में 6 Speed Gearbox भी होंगे बाइक की लंबाई की बात करें तो 2055 M.M. और चौड़ाई 800 M.M. होगी।  वहीं, बाइक की ऊंचाई 1055 M.M. बताई जा रही है। इसके व्हीलबेस 1370 M.M. और वजन में करीब 160 किलो होंगे। यह एक मिड रेंज बाइक सेंगमेंट के साथ  दर्शकों को अच्छी खासी पसन्द आ सकती है। 

A homage to the brave warriors this Kargil Vijay Diwas. #KargilVijayDiwas #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/tQ67JsLIG8

— Royal Enfield (@royalenfield) July 26, 2022

शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है !

Royal Enfield Hunter 350 के लुक की बात की जायें ये एक अट्रेक्टिव लुक के साथ लांच की जा रही है। इसमें राउंड हेडलाइट्स, छोटे स्विंग आर्म , डिफरेंट डिजाइन का फ्यूल टैंक, सिंगल सीट सेट अप, इंसेक्ट नेट, साइड बॉक्स, बैकरेस्ट आदि फीचर्स मिलेंगें। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है। कंपनी अभी इसे 1.5 लाख रुपये में ही लांच कर सकती है।

Also Read; लॉन्च हुई 2022 Hero Super Splendor Canvas Edition बाइक, लुक और फीचर्स हैं दमदार
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts