spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

8 अगस्त को लॉन्च होगी Honda CRF300L,जानिए इस ऑफ रोडिंग टू-व्हीलर की खूबियां

Honda CRF300L: हाेंडा कंपनी आने वाले 8 अगस्त काे एक शानदार बाइक लाॅन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार हाेंडा कंपनी इस शानदार माॅडल काे बड़े गुपचुप ढंग से पेश करना चाहती है तभी इसकाे लेकर कोई प्रचार-प्रसार तक नहीं किया गया है। वाहन निर्माता कंपिनयाें में अपनी खास पहचान रखनी वाली हाेंडा कंपनी की बाइक प्रीमियम कैटेगरी में Honda CRF300L लाॅन्च से पहले ही धमाल मचा रही है और इसे डीलरशिप पर देखा जा रहा है।

Honda CRF190L मोटरसाइकिल या Honda Forza 300 मैक्सी-स्कूटर

बड़ी-बड़ी बाइकों को कड़ी टक्कर देने वाली होंडा की ये बाइक-ऑफ-रोड सेगमेंट की एक शानदार बाइक है और इसके फीचर्स अन्य मोटरसाइकिलों से थोड़ा अलग होंगे जिससे ये बाइक ऑफ-रोड-सेगमेंट की श्रेणी में आती है। ये बाइक मार्केट में KTM जैसी 300cc से अधिक क्षमता वाली अन्य बाइकों को पछाड़ रही है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले होंडा मोटर ने इस मोटरसाइकिल का टीजर लॉन्च किया था। टीजर में कंपनी ने ये भी खुलासा किया था कि “Formidable” भारत में आ रही है। इस टीजर के बारे में कई अटकलें हैं लेकिन कई लोगों का मानना है कि टीजर या तो Honda CRF190L मोटरसाइकिल या Honda Forza 300 मैक्सी-स्कूटर हो सकता है।

बाइक में 27hp, 26.6Nm, 286cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर मोटर मिलता है, जो वही इंजन है जो भारत में बिक्री के लिए CB300R को भी पावर देता है। Honda का CRF300L भारत में कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला पहला डुअल स्पोर्ट होगा। Honda CRF300L के बार में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि इसमें 286cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।

Also Read: SUV Hyundai Tucson: 4 अगस्त को लॉन्च होने जा रही आलीशान एसयूवी, प्री बुकिंग हुई शुरू; जानें फीचर्स और लुक

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts