Mercedes-Benz GLE: बाॅलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अदाकारा नेहा शर्मा ने शानदार मर्सिडीज बेंज जीएलई खरीदी है। जिसकी वीडियो नेहा ने ट्वीटर पर भी शेयर की है। कई लग्जरी कारों के कलेक्शन का शौंक रखनी वाली नेहा हाल ही में अपनी बहन के साथ मर्सिडीज बेंज जीएलई 400डी के साथ सफर करती नज़र आई थी। वहीं, जीएलई की कीमत 88 लाख रुपये से शुरू होकर 1.05 करोड़ रुपये तक है।
जानिए Mercedes-Benz GLE के कितने हैं वेरिएंट?
लेटेस्ट फीचर्स से लैस मर्सिडीज बेंज जीएलई इंडियन मार्केट में 3 वेरिएंट मौजूद है। जिनमें मर्सिडीज बेंज जीएलई के 300डी, 400डी और 450मैटिक माॅडल है। आपको बता दें कि 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस शानदार कार में 4एमएटीआईसी एडब्ल्यूडी सिस्टम देखने को मिलेगा। Mercedes-Benz GLE के इन तीनों वेरिएंट में अलग-अलग पावर के इंजन मौजूद है जिसमें अधिक प्रभावशाली वेरिएंट 356 पीएस की मैक्सिमम पावर और 500 एनएम पिक टाॅर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है।
एडवांस फीचर्स से लैस है Mercedes-Benz GLE
मर्सिडीज बेंज जीएलई में आपको बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हाई-परफॉर्मेंस हेडलैंप्स, एयर सस्पेंशन और अंडर गार्ड, मल्टीबीम एलईडी हेडलैंप्स, लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, अल्यूमिनियम रनिंग बोर्ड्स समेत कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।