Cars With ADAS Under Rs 20 lakh: भारतीय बाजार में एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का कारों में यूज बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी भारत में इस फीचर्स का शुरूआती दौर है। इसके अलावा ग्लोबल लेवल पर भी एडीएएस से लैस कारों की डिमांड बढ़ रही है। कई कंपनियां अपने नए मॉडल में इस फीचर को जोड़ रही है, लेकिन एडीएएस फीचर के जोड़ने के कारण कारों की कीमत पर भी प्रभाव पड़ता है। अगर आप भी एडीएएस फीचर्स वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको एडीएएस से लैस 20 लाख से भी कम कीमत में आने वाली कारों के बाजरे में बताते हैं।
Honda City (V वेरिएंट)
होंडा कंपनी की 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट वर्जन के V वेरिएंट में ADAS फीचर दिया गया है और भारत में इस फीचर के साथ आने वाली होंडा सिटी फेसलिफ्ट सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत 12.37 लाख रुपये एक्स शोरूम है। V वेरिएंट होंडा सिटी का सेकंड बेस वेरिएंट है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम और ऑटो हाई-बीम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Hyundai Verna (SX (O) वेरिएंट)
हाल ही में हुंडई ने न्यू-जेन वरना को लॉन्च किया है, जिसमें ADAS तकनीक दी गई है। न्यू-जेन वरना के SX (O) वेरिएंट में ADAS दिया गया है और इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये है। इसमें ADAS में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
MG Astor (Savvy वेरिएंट)
एमजी एस्टर के टॉप-स्पेक सैवी वेरिएंट में ADAS लेवल-2 दिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 16.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें ADAS के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।