spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Affordable Adventure Bikes: अगर आपको भी पहाड़ों में घूमना है पसंद, तो ये तीन एडवेंचर बाइक है शानदार, जानें पूरी खबर

Affordable Adventure Bikes: भारतीय बाजार में कई एडवेंचर बाइक (Adventure Bikes) मौजूद हैं, इनमे से कुछ ऐसी है जो ग्राहकों को खूब पसंद आती है। अगर आप भी पहाड़ों में घूमने के शौकीन हैं, तो कुछ बाइक है, जो आपको पहाड़ों में बहुत शानदार राइडिंग का अनुभव करा सकती है। अक्सर पहाड़ों में ज्यादातर ऑफ-रोड  क्षमता वाली बाइक का ही यूज होता है, क्योंकि पहाड़ों में सामान्य बाइक से जाना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको ऐसी ही तीन एडवेंचर बाइक के बारे में बताते हैं, जो पहाड़ों में आपका सफर बहुत आसान बना देगी।

Hero Xpulse 200 4V 

भारतीय बाजार में एडवेंचर बाइक के रूप में हीरो एक्सपल्स 200 (Hero Xpulse 200 4V) सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है। इसकी शुरूआती कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में कंपनी ने 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 18.9 bhp और 17.35 Nm आउटपुट पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। अआप्को बता दें, इस बाइक का रैली एडिशन भी उपलब्ध है। इसमें शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ बेहतर हार्डवेयर भी मिलता है और इसकी कीमत 1.52 लाख रुपये है।

 

Yezdi Adventure

टू-व्हीलर्स वाहन निर्माता कंपनी  येज्दी (Yezdi) ने पिछले साल Yezdi Adventure सहित तीन भारतीय बाजार में लॉन्च की थी। येज्दी एडवेंचर बाइक की कीमत 2.13 लाख रुपये है, जिसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन दिया गया है, जो 29.7 bhp और 29.9 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Royal Enfield Himalayan

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड एडवेंचर बाइक के लिए जानी जाती है और कंपनी ने इस सेगमेंट में ग्राहकों के बीच अपनी अलग ही लोकप्रियता बनाई हुई है। रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Himalayan पॉपुलर बाइक है, जिसकी कीमत 2.16 लाख रुपये है। इसमें कंपनी ने 411cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 24 bhp पावर और 32 Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें, बहुत जल्द रॉयल एनफील्ड अपनी हिमालयन 450 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts