- विज्ञापन -
Home Auto Okaya EV: एथर के बाद ओकाया ने भी दिया ग्राहकों को झटका,...

Okaya EV: एथर के बाद ओकाया ने भी दिया ग्राहकों को झटका, इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ाए दाम; जानें 1 जून से कितने बढ़ेंगे दाम?

Okaya EV: भारत में इन दिनों टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का काफी बोलबाला चल रहा है और कई शानदार स्कूटर्स मार्केट में बिक्री के लिए लॉन्च हो चुके हैं जिन्हें ग्राहक खासा पसंद कर रहे हैं। इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को बड़ा झटका दिया जिसके चलते आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर अब महंगे होने वाले हैं। खबर है कि FAME II सब्सिडी में कटौती की घोषणा किए जाने के बाद Okaya EV कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी Faast F Series में बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बड़े स्तर बढ़ोत्तरी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंपनी अपने स्कूटरों की कीमत में लगभग 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। 1 जून के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खरीदना बहुत महंगा पड़ने वाला है। गौरतलब है सब्सिडी में कटौती की घोषणा के बाद Ather ने भी अपने वाहनों में बढ़ोत्तरी किए जाने की जानकारी दी थी।

केंद्र सरकार ने सब्सिडी को कितना किया कम?

- विज्ञापन -

​मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार के सब्सिडी को कम करने के फैसले के बाद एक बार फिर से ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automotive industry) में काफी असर देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स में 30 प्रतिशत् की गिरावट हो सकती है। आपको बता दें कि सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर दी जाने वाली 40 फीसदी सब्सिडी को अगले महीने से कम कर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है।

 

 

यह भी पढ़ें :-इंतज़ार हुआ खत्म इस महीने लॉन्च होगा ओला का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसकी खासियत व कीमत

 

 

2019 को तीन साल की अवधि के लिए शुरू FAME II सब्सिडी

आपको बता दें कि फास्टर ऐडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स (फेम) इंडिया योजना को केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2019 को तीन साल की अवधि के लिए शुरू किया था। हालांकि बाद में सरकार ने इसे 31 मार्च, 2024 तक दो साल की अवधि के लिए और बढ़ा दिया था। यह योजना विशेष रूप से इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (e-3W), इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स (e-4W), और इलेक्ट्रिक बसों के सेगमेंट में सार्वजनिक और वाणिज्यिक परिवहन के लिए है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version