- विज्ञापन -
Home Auto Nio ES6 SUV: लॉन्च होने के बाद मार्केट में बुकिंग का...

Nio ES6 SUV: लॉन्च होने के बाद मार्केट में बुकिंग का इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3 दिन में हासिल की 30,000 बुकिंग

Nio ES6 SUV: ग्लोबल मार्केट में इन दिनों नई इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है और ग्राहक को खूब पसंद भी आ रही है। तभी तो ऑल-इलेक्ट्रिक Nio ES6 SUV का सेंकड जेनरेशन मॉडल ने चीन में धमाका मचा हुआ है। ​मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसके सेंकड जेनरेशन अवतार 29,700 प्री-ऑर्डर और 6,600 कंफर्म ऑर्डर हासिल किए हैं। ग्राहकों द्वारा जमकर प्यार लूटाने के बाद इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही इसका रिकॉर्ड तोड़ देगा। इसकी कीमत 42,300 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) तक है।

खरीदारों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है

- विज्ञापन -

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि इस कार को खरीदने के लिए 70 फीसदी वह ग्राहक हैं जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच है। ऐसे में कंपनी ने अपना लक्ष्य छोटे बच्चों वाले परिवारों को ध्यान रखते हुए तय किया है।

 

यह भी पढ़ें :-मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खरीदी ये लैम्बोर्गिनी, कीमत इतनी कि सुनकर हिल जाएंगे, जानें फीचर्स

 

जानिए कितनी है रेंज?

Nio कंपनी का दावा है कि ES6 SUV की यह इलेक्ट्रिक कार महज 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें डुअल-मोटर पावरट्रेन में 150 kW का फ्रंट मोटर और 210 kW का रियर यूनिट दिया गया है जो कुल 482 hp की पीक पावर जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है।

जानिए कैसे हैं फीचर्स?

सेंकड जेनरेशन अवतार में लॉन्च की गई Nio की ES6 SUV में आपको सभी लेटेस्ट व एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें 21 इंच के अलॉय व्हील, डुअल मोटर सेटअप, एक्सल में एक इलेक्ट्रिक मोटर समेत कई फीचर्स मौजूद हैं।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version