spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महज 200 रुपये का खर्चा, Safe रहेगा आपका 2000 का टायर; चलते हुए बाइक में खुद होगा यह काम

Anti Puncture Liquid price: चलती बाइक में पंच हो जाए तो उसे लगवाने के लिए कई बार कई किलोमीटर तक घसीटना पड़ता है। तेज स्पीड में टायर पंचर होने पर कई बार टायर फटने और हादसा होने का खतरा भी बना रहता है। लंबी दूरी पर पंचर के साथ बाइक चलने में ट्यूब खराब हो जाती है कई बार टायर भी फट जाता है और उसे बदलवाना पड़ता है। अब कंपनियों ने इसका तोड़ निकाला है। मार्केट में Anti Puncture Liquid आ गई है, यह लिक्विड चलते हुए खुद ही पंचर लगा देती है। बाइक की हवा निकलते से रोकती है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

टायर में छेद होने पर यह लिक्विड उसी छेद में भर जाता है

जानकारी के अनुसार एंटी टायर पंचर लिक्विड टायर को पंचर होने से बचाता है। पंचर होने पर यह उसे रिपेयर कर देता है। टायर में छेद होने पर यह लिक्विड उसी छेद में भर जाता है और टायर के अंदर की हवा को बाहर निकलने से रोक देता है। जानकारों के अनुसार एंटी टायर पंचर लिक्विड को टायरों में डाला जाता है और इसके साथ ही हवा भरी जाती है। यह बाइक और कार दोनों में डाला जा सकता है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

टायर पर कोई नुकसान नहीं, टायर खराब नहीं होता है

इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 200 से 300 रुपये में खरीद सकते हैं। खुद इसे डाल सकते हैं या फिर मैकेनिक से इस टायर में डलवा लें। एंटी टायर पंचर लिक्विड से आपका पंचर के 50 रुपये, ट्यूब फटने पर उस पर खर्च होने वाले 250 रुपये और अगर टायर लेना है तो उसके 2000 रुपये तक बचाएगी। यह मोटे या पतले किसी भी टायर में यूज किया जा सकता है। इससे टायर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। इससे टायर लाइफ बढ़ती है। टायर जल्दी खराब नहीं होता है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts