- विज्ञापन -
Home Auto ये मोटरसाइकिल नहीं ‘रौब’ है, सड़क पर चलती है तो पलटकर देखते...

ये मोटरसाइकिल नहीं ‘रौब’ है, सड़क पर चलती है तो पलटकर देखते हैं लोग

Aprilia rs 457 में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इसमें 5 इंच की TFT कंसोल मिलेगी। Aprilia को कंपनी ने जानदार 457cc इंजन में पेश किया गया है।

Aprilia rs 457: पावरफुल इंजन वाली बाइक्स का अलग ही क्रेज है। इनमें हैवी इंजन के साथ जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और स्टाइल मिलता है। यह बाइक तेज रफ्तार के साथ आरामदायक सफर का आनंद भी देती हैं। बाजार में वैसे तो कई डैशिंग बाइक्स हैं लेकिन इस कैटेगरी में दो जबरदस्त मोटरसाइकिल हैं Aprilia rs 457 और  Kawasaki Eliminator 500. दोनों में जबरदस्त लुक्स मिलते हैं। यह बाइक हाई परफॉमेंस देती हैं।

- विज्ञापन -

 

 

Aprilia rs 457   की कतिलाना लुक्स

बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इसमें 5 इंच की TFT कंसोल मिलेगी। Aprilia को कंपनी ने जानदार 457cc इंजन में पेश किया गया है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो तेज रफ्तार में चलते हुए दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। सड़क चलते गड्ढों से बचाने के लिए इसमें फ्रंट में USD फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक में एलईडी हेडलाइट के साथ 47.6bhp की पावर मिलेगी। बाइक में 17 के डैशिंग अलॉय व्हील हैं। यह बाइक सिंगल सिलेंडर के साथ आती है, जिससे इसे हाई स्पीड मिलती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 4.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।

Kawasaki Eliminator 500 में जबरदस्त पावर

बाइक में 45 hp की पावर पर 9000 rpm जनरेट होता है, जिससे इसे हाई स्पीड मिलती है। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो लंबी दूरी के सफर में जल्दी से हीट नहीं होता है। Kawasaki का फ्रंट लुक किसी क्रूजर बाइक की तरह लगता है। कावासाही की बाइक में 42.6 nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसमें फ्रंट में 18 इंच और रियर में 16 इंच का टायर साइज दिया गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version