- विज्ञापन -
Home Auto महज 3 सेकंड में करती है हवा से बात, बॉलीवुड फिल्मों की...

महज 3 सेकंड में करती है हवा से बात, बॉलीवुड फिल्मों की ये स्पोर्ट्स कार अब इंडिया में हुई लॉन्च

Aston Martin Vantage  में हाई पावर 4.0 लीटर की क्षमता का V8 इंजन दिया गया है। इसमें 155PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।

Aston Martin Vantage
Aston Martin Vantage

Aston Martin Vantage: हॉलीवुड मूवी देखते हुए उसमें जो कार दिखते हैं वैसी ही हुबहु स्पोर्ट्स कार अब इंडिया में अवेलेबल है। इंडिया में महज 3.4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली Aston Martin Vantage कार लॉन्च हुई है। ये हाई क्लास लग्ज़री कार है, जिसे खास लोगों के लिए बनाया गया है। सामान्य कारों से महंगी इस कार में जबरदस्त फीचर्स और हाई पावर इंजन दिया गया है।

कार में 21 इंच के बड़े व्हील

- विज्ञापन -

Aston Martin Vantage स्पोर्ट कार को शुरुआती कीमत 3.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। ये कार एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक बेहद खास डिजाइर की गई है। इसमें LED हेडलाइट के साथ चौड़े 21 इंच के व्हील दिए गए हैं। कार में 10.27 इंच के इंफोटेंमेंट सिस्टम और लाइटवेट कार्बन फाइबर मैटेरियल के साथ लैदर सीट केबिन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

4.0 लीटर की क्षमता का धाकड़ इंजन

Aston Martin Vantage  में हाई पावर 4.0 लीटर की क्षमता का V8 इंजन दिया गया है। इसमें 155PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। कार में 360 मिमी रोटर्स दिए गए हैं, जो इसे हाई स्पीड बनाते है। ये 2 सीटर कार खास लॉन्ग रूट पर हाई स्पीड एन्जॉय करने के लिए तैयार की गई। कार लवर्स लंबे समय से इसका इंडिया में आने का इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version