Ather Rizta: एथर एनर्जी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया है। कंपनी ने बडे अनोखे तरीके से इसका प्रचार करना शुरू किया है। इसे किसी अल्ट्रासाउंड में अंदर किसी बच्चे की तरह दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि यह 6 अप्रैल का लॉन्च किया जाएगा। इसका कम्पलीट फैमिली स्कूटर के तौर पर पेश किया जा रहा है, जिस पर आप पूरे परिवार के साथ एक साथ सफर कर सकते हो।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब
डिस्क ब्रेक की सुरक्षा
Ather Rizta Family Electric Scooter एक बार फुल चार्ज होने पर करीब हाई रेंज देगा। बाजार में यह पहले से मौजूद TVS iQube और Bajaj Chetak Premium को टक्कर देगा। अनुमान है कि कंपनी इसे बेस प्राइस 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम पर ऑफर कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और डिलीवरी के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब
स्टाइलिश एग्जॉस्ट और रियर लाइट
Ather Rizta में होरिजॉन्टल इंटिग्रेटेड LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है। यह ईवी स्कूटर बेहद स्टाइलिश लुक में मिलेगा। इसमें डिजाइलर एग्जॉस्ट लगाया गया है। इसमें सिंगल सीट है, जो अंडरसीट स्टोरेज के साथ मिलेगी। स्कूटर में हैवी सस्पेंशन के साथ बड़ी हेडलाइट दी गई है। यह स्कूटर मिडियम एंड हाइट का है। इसमें स्मूथ और सिंपल हैंडलबार है, जो लॉन्ग रूट पर राइड एक्स्पीरियं को बढ़ाता है। इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक मिल सकता है, फिलहाल इसे दो एक बैटरी पैक साथ ही ऑफर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब