spot_img
Monday, March 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ather 450S: एथर ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला के स्कूटर से होगा मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

Ather 450S Launch: एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में बहुत डिमांड है। कंपनी के 450X की बाजार में बहुत डिमांड है। कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S (Ather 450S) को 1.30 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की बुकिंग कंपनी अगले महीने शुरू करेगी। एथर का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में ओला एस1 को कड़ी टक्कर देगा। एथर 450एस में कंपनी ने 3kW बैटरी पैक दिया है, जो एथर 450एक्स के मुकाबले थोड़ा थोड़ा छोटा है। आपको बता दें, एथर 450एक्स में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलता है।

सिंगल चार्ज पर देगा किमी की 115 रेंज 

एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 115 किमी की रेंज ऑफर करेगा। हालांकि 450एक्स की सर्टिफाइड रेंज भी 146 किमी है, जबकि इसकी वास्तविक रेंज 105 किमी है। आपको बता दें, 450एक्स के मुकाबले भले ही 450एस रेंज 20 प्रतिशत कम है, लेकिन यह स्कूटर 90 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है। वहीं, 450एक्स की तुलना में 450एस में फीचर्स भी कम दिए गए हैं।

एथर 450 एक्स हुआ महंगा 

हाल ही में फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद एथर 450एक्स की कीमत में इजाफा हुआ है। अब 450एक्स की कीमत 1,45,000 रुपये हो गई है, जबकि प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 1,65,435 रुपये हो गई है। कंपनी का कहना है कि  रिवाइज्ड फेम-2 सब्सिडी बृहस्पतिवार यानी एक जून से लागू हो रही है और इसके बाद कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts