spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

न्यू जनरेशन लुक्स और कीमत बहुत कम, ये है धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल

Ather Ev Scooters: यंगस्टर्स में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का क्रेज है। बाजार में कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और हाई स्पीड देने वाले ईवी स्कूटर आते हैं। इनमें से एक सस्ता ईवी स्कूटर है Ather 450X. Ather 450X में 2.9kWh और 3.7kWh दो बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर चार वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है।

7 इंच की टचस्क्रीन टीएफटी स्क्रीन

इसमें सिंगल पीस सीट और 7 इंच की टचस्क्रीन टीएफटी दी गई है।  स्कूटर में छह कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह स्कूटर 6,400 W की पावर मोटर के साथ आता है। स्कूटर का टॉप मॉडल 1.85 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। सामान्य चार्जर से यह स्कूटर 8.36 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

डिजाइनर लुक और हाई स्पीड

इसे न्यू जनरेशन के लिए बेहद स्लीक और कम्फर्ट राइड के लिए डिजाइनर शेप में बनाया गया है। यह स्कूटर सिंगल पीस सीट के साथ आता है। यह स्मार्ट स्कूटर सड़क पर 90 km/hr तक की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर फास्ट चार्जर से 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर का बेस मॉडल 1.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। एथर के इस स्कूटर में 108 kg का वजन है, जिससे इसे घर की महिलाएं और बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts