Ather 450X Gen 3: पेट्रल-डीजल की बढ़ती कीमत के बाद ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को डिमांड बढ़ती जा रही है। देश में इन दिनों फेस्टिव सीजन भी चल रहा है। एक तरफ जहाँ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है ,वहीं कंपनियां भी अपने वाहनों को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करने के लिए नए नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म खोज रही है। आपको बता दें ,हाल ही में एथर एनर्जी टू-व्हीलर्स कंपनी ने अपने Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी है। एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने कहा कि ‘इस साझेदारी को विभिन्न शहरों में विस्तारित किया जाएगा।’
247 की वृद्धि
एथर एनर्जी कंपनी ने पिछले महीनें सितंबर 2022 में 247 प्रतिशत की साल-दर-साल ग्रोथ की है।
अब एथर एनर्जी ने अब रांची, कोलकाता, मुंबई और राजकोट में 4 नए एक्सपीरियंस सेंटर्स खोल लिए है।
केरल राज्य में एथर एनर्जी टू-व्हीलर्स बनाने वाली नंबर 1 कंपनी है और 34 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ केरल में ये कंपनी सबसे ऊपर है।
एथर एनर्जी ने Ather 450X स्कूटर की हाल ही में 50,000वीं यूनिट रोल आउट की है।
Ather 450X देता है 146KM की रेंज
एथर एनर्जी कंपनी ने अभी तक भारतीय ऑटो बाजार में अपने दो इलेक्ट्रिक लॉन्च किये है ,जिनमें 450 प्लस और 450X शामिल है। कंपनी ने
450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक दिया हुआ है ,जो एक बार चार्ज होने पर 146 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर में कंपनी ने चार राइडिंग मोड भी दिए है,जो Eco, Ride, Sports, Warp मोड़ है। ये स्कूटर 3.3 सेकेंड्स में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और ये 80 किमी. प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। एथर एनर्जी के इस मॉडल की कीमत 1,55,657 रुपये है। एथर एनर्जी का ये 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और सिंपल एनर्जी वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा।