- विज्ञापन -
Home Auto Ather 450X Gen 3 electric scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए...

Ather 450X Gen 3 electric scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, जानिए कितनी है कीमत?

- विज्ञापन -

Ather 450X Gen 3 electric scooter: आजकल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण ज्यादातर रुख इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कर रहे है। ऐसे में भारत की ऑटो कंपनियां भी एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। आज हम ऐसी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे है जो Ather Energy कंपनी ने लॉन्च किया है। अगर आप भी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। ये स्कूटर बंगलुरु स्थित एक टू व्हीलर कंपनी Ather Energy ने बनाया है। अभी तक अपने ज्यादातर स्कूटर विदेशी ही देखे होंगे लेकिन ये स्कूटर पूरी तरह स्वदेशी बताया जा रहा है।

केंद्र सरकार दे रही सब्सिडी

आपको बता दें कि अगर आप ये स्कूटर खरीदते हैं तो केंद्र सरकार भी इस पर आपको सब्सिडी दे रही है। वहीं, हो सकता है कि राज्य सरकार भी इस पर सब्सिडी लागू कर दें। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है जो अच्छी कीमत की साथ आपको सब्सिडी का भी फायदा मिल रहा है। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथेरएनर्जी द्वारा दिए गए इस नए Ather 450X Gen 3 electric scooter को जब से मार्केट में उतारा गया है तब से लोग उसके बारे में जानकारियां लेने के लिए लगातार इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं।

Ather 450X Gen 3 electric scooter के नए फीचर्स

इस Ather 450X Gen 3 electric scooter के नए फीचर्स तथा वर्जन में थोड़े से नए बदलाव किये गए है और ही इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इसके विपरीत EV निर्माता कंपनी ARAI को  सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है। इसलिए इस  इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है।अगर आपके मन में भी इस स्कूटर को लेने का विचार है सबसे पहले इसके फीचर्स के बारे में जानना जरूरी है। इसके फीचर्स  करें तो इस मॉडल  450X Gen 3 को ऑपरेट करने के साथ ही इसे अपडेट भी  किया है। वहीं, कंपनी ने भी दावा किया है  कि यह सर्वश्रेष्ठ 450X मॉडल में से एक है, जिसमें  आपको 74 Ah की कैप सिटी के साथ 3.7 kWh लिथियम आयन बैटरी भी मिलेगी । पुराने मॉडल की अपेक्षा  इस मॉडल की बैटरी ट्रिक 2.9 kWh की क्षमता में अपग्रेड की गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 116 किलोमीटर तक चल सकती है।

Ather Energy Launched Two New Electric Scooters 450 Plus & 450X Gen 3
.#Ather450X #Ather450Plus #450X #450Plus #AtherEnergy #Ather #Energy #ElectricScooter #Electric #Scooter #EV #ChargingStation #MotorsMobis pic.twitter.com/eb0Zlf2MgH

— Motors Mobis (@motorsmobis) July 20, 2022

कितनी होगी कीमत? 

दअरसल, ये  Ather Energy एयरटेल के द्वारा ही निर्मित कंपनी है। वहीं ,इस  इलेक्ट्रिक स्कूटर का मॉडल  Ather 450X Gen 3 electric scooter कीमत 1.39 लाख रुपए बताई गयी है। आपको बता दे कि कंपनी का दूसरा मॉडल Ather 450 Plus Gen 3 भी हाल ही में लॉन्च  हुआ है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.17 लाख रुपये बताई गई है | आपको बता दें इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल पर सरकार  FAME II के तहत सब्सिडी भी दे रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version