- विज्ञापन -
Home Auto फास्ट चार्जिंग सिस्टम और 100 किलोमीटर से अधिक रेंज, ये ईवी स्कूटर...

फास्ट चार्जिंग सिस्टम और 100 किलोमीटर से अधिक रेंज, ये ईवी स्कूटर पूरी फैमिली के लिए बेस्ट

Ather 450X का बेस मॉडल 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। कंपनी अपने इस स्कूटर को 3.7kWh और 2.9kWh  दो बैटरी ऑप्शन में ऑफर कर रही है।

Ather 450X, Ola S1 X+, ev scooter, scooters under 1 lakhs, auto news

Ola S1 X+: इन दिनों बाजार में ईवी स्कूटरों का क्रेज है। हर कोई घर के लिए ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहता है जो किफायती कीमत पर हाई ड्राइविंग रेंज दे। इसके अलावा सबको ऐसा स्कूटर चाहिए जो आसानी से चार्ज हो जाए। इस खबर में आपको ऐसे ही दो ईवी स्क्टरों के बारे में बताते हैं। यह स्कूटर स्टाइलिश लुक और हाई स्पीड स्कूटर हैं। इनमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन है।

Ather 450X

- विज्ञापन -

इस नए जमाने के स्कूटर का बेस मॉडल 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। कंपनी अपने इस स्कूटर को 3.7kWh और 2.9kWh  दो बैटरी ऑप्शन में ऑफर कर रही है। आपकी और फैमिली की सुरक्षा के लिए इसमें दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है। Ather 450X में यूएसबी चार्जर दिया गया है।

पांच घंटे में चार्ज और तीन वेरिएंट

एथर एनर्जी के इस हाई स्पीड स्कूटर में स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें 7-इंज का टचस्क्रीन कंसोल दिया गया है। सामान्य चार्जर से यह स्कूटर फुल चार्ज होने में 5.45 घंटे का समय लेता है। इसमें फिलहाल तीन वेरिएंट आते हैं।

Ola S1 X+

यह फ्यूचरिस्टिक लुक स्कूटर है, इसमें LCD डिस्प्ले के साथ बड़ी हेडलाइट मिलती है। ओला का यह स्कूटर 89999 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है। यह तेज रफ्तार स्कूटर है, इसकी टॉप स्पीड 90kmph  की है। इसमें सिंगल चार्ज पर 151 km तक  की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

मोबाइल कनेक्टिविटी और जियो फेंसिंग

स्कूटर में कीलेस एंट्री का फीचर है। यह स्कूटर 34 लीटर का बूट स्पेस देता है। Ola S1 X+ में 3 kWh की बैटरी लगाई गई है। ओला के इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। यह स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड  पकड़ लेता है। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी और जियो फेंसिंग का भी ऑप्शन है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version