Ather 450X price: ब्राइट कलर के हाई रेंज ईवी स्कूटर, यह मार्केट का नया क्रेज हैं। इन स्कूटरों में नए लुक्स के धाकड़ ब्रेकिंग सिटस्म मिलता है। खास बात यह है कि यह ईवी स्कूटर अपनी पिकअप पावर, सीट हाइट से ऐसे बनाए गए हैं कि इन्हें घर का कोई भी सदस्य बड़ी आसानी से चला सकता है। इस सेगमेंट में एक धाकड़ स्कूटर है Ather 450X. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 146 Km तक चलता है।
ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं
स्कूटर में 90 Kmph की टॉप स्पीड निकलती है
यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें 90 Kmph की टॉप स्पीड निकलती है।स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और सात-इंच की टीएफटी कंसोल इसे हाई क्लास टू व्हीलर बनाता है। स्कूटर में राइडर को आरामदायक सफर देने के लिए आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक सस्पेंशन दिया गया हैं। Ather 450X में एलईडी हेडलाइट, सात-इंच की टीएफटी दिया गया है। इसमें 12 इंच के टायर और अलॉय व्हील दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज
Ather 450X में पहाड़ों पर स्मूथ राइड मिलती है
Ather 450X में पहाड़ों पर स्मूथ राइड के लिए हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। इसमें 6.2 kW की मोटर दी गई है। यह स्कूटर 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। स्कूटर शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी और स्कूटर में 3300 W की मोटर दी गई है। स्कूटर में ऑटो-इंडिकेटर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है।
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज
ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं