Ather exchange program: एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में काफी फेमस है, यंगस्टर्स इसे काफी पसंद करते हैं। कंपनी जल्द ही अपना नया स्कूटर शोकेस करने वाली है, इसे लेकर कंपनी होली पर अपनी एक नई एक्सचेंज पॉलिसी लेकर आई है। कंपनी पुराना Ather 450 स्कूटर देकर नया खरीदने का मौका दे रही है। इस स्कीम का लाभ आप 31 मार्च 2024 तक अपनी पसंद का नया स्कूटर बुक करके उठा सकते हैं।
नया स्कूटर कया था लॉच
हाल ही में कंपनी न अपना नया स्कूटर Ather Rizta पेश किया है। इसे कंपनी 6 अप्रैल का शोकेस करने वाली है। यह शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम में मिल सकता है। Ather Rizta में सिंपल हैंडलबार और बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें होरिजॉन्टल इंटिग्रेटेड LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर तक चलेगा। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
यह है पूरी स्कीम
जानकारी के अनुसार एथर एनर्जी अपनी पुराने मॉडल 450X और 450 एपेक्स को अपग्रेड करने के लिए अपने ग्राहकों को यह ऑफर दे रही है। यहां बता दें कि एथर 450X को देकर नया स्कूटर लेने पर आपके लिए यह स्कीम 31 मार्च तक है। वहीं, 450 एपेक्स चुनने वाले ग्राहक 30 अप्रैल इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद