- विज्ञापन -
Home Auto Ather Electric scooter: जून से महंगे हो जाएंगे एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर, सस्ती...

Ather Electric scooter: जून से महंगे हो जाएंगे एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर, सस्ती कीमत में खरीदने का है शानदार मौका, जानें पूरी खबर

Ather Electric scooter: बढ़ती तेल कीमतों के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है और फेम-2 (Fame-2) स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारी छूट भी दे रही है, लेकिन अगले महीने जून में ये छूट नहीं मिलने वाली है। यानी अगले महीने से इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) महंगे होने वाले है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं, जब आप सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। आपको बता दें, मई महीने में ही आप सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी छूट

इस महीने अगर आप एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है, जब आप सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से फेम-2 सब्सिडी में बदलाव हो सकता है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :-‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम के साथ यामाहा ने लॉन्च की ये पॉपुलर बाइक, मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन, जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

 

फेम-2 सब्सिडी योजना में होगा संसोधन

साल 2019 में फेम-2 सब्सिडी योजना शुरू की गई थी, इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना और खरीददारों के वित्तीय बोझ को कम करना था। लेकिन योजना के अनुसार काम नहीं होने के कारण इसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। इसलिए 1 जून 2023 से इस सब्सिडी योजना में संशोधन किया जाएगा, जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर असर होगा।

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में होगा लाभ 

1 जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ज्यादा शुल्क देना होगा। फेम-2 सब्सिडी राशि को भारी उद्योग मंत्रालय ने संशोधित कर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है, जो रकम पहले 15,000 रुपये प्रति kWh थी। इस कारण ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन लगभग 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे जाएंगे। इस हिसाब से आप एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस महीने खरीद कम से कम 40 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version