- विज्ञापन -
Home Auto EV Scooter का मेंटेनेंस बिल देख फट गई…’आंख’, इसने तो सर्विस कॉस्ट...

EV Scooter का मेंटेनेंस बिल देख फट गई…’आंख’, इसने तो सर्विस कॉस्ट में ‘पापा’ की SUV को भी किया फेल

एथर 450एस में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है।  ये धाकड़ स्कूटर सिंगल चार्ज पर 115 किमी की रेंज देता है। यह स्कूटर 90 किमी प्रति घंटा की स्पीड सड़क पर चलता है।

Ather 450S
Ather 450S

Ather electric scooter service cost bill viral: अक्सर हम स्कूटर हो या कार ये देखकर खरीदते हैं कि इसकी सर्विस कॉस्ट और रनिंग कॉस्ट कम आए। लेकिन एथर का एक मेंटेनेंस बिल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। ईवी स्कूटर की सर्विस कॉस्ट किसी एसयूवी कार से भी ज्यादा आई है, ये देख लोगों के होश उड़ गए। लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं।

30 हजार चलाने के बाद आया 7000 का बिल

दरअसल, एक ओनर ने अपने Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के रखरखाव की लागत के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उनकी किआ EV6 की सर्विसिंग की लागत लगभग उतनी ही थी जितनी उनके स्कूटर की। अरुण ने बताया कि 30 हजार किमी चलाने के बाद उन्हें एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विसिंग के लिए 7,500 रुपये कोटेशन दिया गया था। बड़ी बात ये थी कि उनकी किआ EV6 की 20,000 किमी पर सर्विस कॉस्ट भी लगभग इतनी ही थी।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

मिलते हैं अलॉय व्हील

जानकारी के अनुसार एथर 450एस में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है।  ये धाकड़ स्कूटर सिंगल चार्ज पर 115 किमी की रेंज देता है। यह स्कूटर 90 किमी प्रति घंटा की स्पीड सड़क पर चलता है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ एलईडी की लाइट मिलती हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version