Ather Rizta: इन दिनों यंगस्टर्स को ट्रेंडी लुक वाले टू व्हीलर पसंद आते हैं। लोग ऐसे स्कूटर ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिनमें ब्राइट कलर अवेलेबल हों, जो सड़क पर सिंगल चार्ज पर हाई रेंज दे। हाल ही में ऐसा नया स्कूटर लॉन्च हुआ है, जो चंद सेकंड में ही हाई स्पीड पकड़ लेती है। यह है Ather Energy का नया स्कूटर Ather Rizta.
सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक चलता है
Ather Rizta Z में 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे हाई रेंज स्कूटर बनाता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलता है। स्कूटर में अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंपनी ने फिलहाल इसके तीन वेरिएंट Rizta S, Rizta Z और Rizta Z (3.7kWh) लॉन्च किए हैं। यह शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा। इसका टॉप वेरिएंट 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलता है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
स्कूटर में डिस्क ब्रेक
Ather Rizta में 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलता है, इसमें 2.9kWh बैटरी पैक का भी ऑप्शन है। यह सिंगल चार्ज पर 123 किलोमीटर तक चलेगा और यह 6 घंटे में फुल चार्ज होता है। इसमें एलईडी लाइट, चौड़ी सीट और आरामदायक सस्पेंशन पावर मिलती है। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट के साथ स्टाइलिश टेललाइटमिलती है। स्कूटर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे, जिससे चलाते हुए राइडर को स्कूटर पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। यह हाई स्पीड फैमिली स्कूटर है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी