spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

टू व्हीलर लवर्स की हो गई मौज, अप्रैल में आ रहा यह नया धांसू स्कूटर, जानें कीमत और माइलेज

Ather Rizta: इंडियन टू व्हीलर बाजार में स्कूटरों और बाइक की हाई डिमांड रहती है। इसी को देखते हुए अप्रैल में दो कंपनियां अपने धांसू टू व्हीलर लेकर आने वाली हैं। खास बात यह है कि इन दोनों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इनमें स्टाइलिश फ्रंट लुक और बड़ी हेडलाइट मिलेगी। इतना ही नहीं इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं। इमनें चौड़ी सीट और बड़े टायर साइज मिलेंगे। दरअसल, अप्रैल में ather rizta स्कूटर और bmw r 1300 gs बाइक लॉन्च होंगी।

Ather Rizta

कंपनी 6 अप्रैल का इस स्कूटर शोकेस करेगी। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर तक चलेगा। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम में मिल सकता है। Ather Rizta में सिंपल हैंडलबार और बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें होरिजॉन्टल इंटिग्रेटेड LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

BMW R 1300 GS

यह बाइक अप्रैल में लॉन्च होगी। इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दी गई है। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर के साथ 1,300cc का बॉक्सर इंजन है। यह चंद सेकंड में हाई स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में डाई-कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम वाला एक नया फ्रेम दिया है। इस बाइक की कीमत 20 लाख रुपये से ऊपर होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts