Ather Rizta: नए जमाने का स्कूटर Ather Rizta को कंपनी ने दुनिया के सामने रखा है। आप महज 999 रुपये में इसे बुक कर सकते हैं। 6 अप्रैल को इसकी ऑफिशियली लॉन्च है। खुद एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने इसके फीचर्स शेयर किए हें। दरअसल, मार्केट में हाई परफॉर्मेंस स्कूटर की डिमांड है। लोग ऐसा स्कूटर ज्यादा पसंद करते हैं जो कम वजन का हो और जिसे चलाना आसान हो।
1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत
Ather 450 में सेफ्टी, कम्फर्ट और कन्वीनियंस का पूरा ख्याल रखा गया है। फिलहाल कंपनी न इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लॉन्च के दिन ही इसकी कीमत के बारे में पता चलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम में मिल सकता है। इसमें होरिजॉन्टल इंटिग्रेटेड LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’
ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज
सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलेगा
यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर तक चलेगा। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Ather Rizta में सिंपल हैंडलबार और बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें चौड़ी सीट है, जिससे पूरी फैमिली एक साथ सफर कर सकती है। यह स्कूटर कंपनी के पुराने मॉडल 450X और 450 एपेक्स से एक कदम आगे है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’
ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज