spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ather ने खेला नया दांव, लॉन्च किया नया स्कूटर, अब Ola और Honda की हो गई छुट्टी, जानें डिटेल

Ather Rizta: इन दिनों टू व्हीलर कंपनियों में यह लड़ाई है कि कौन किससे सस्ता स्कूटर बनाए। कंपनियां ऐसा स्कूटर बना रहीं हैं जो दिखने में जबरदस्त हो, जिसमें सेफ्टी के सभी धाकड़ फीचर्स दिए गए हों और वह वजन में हल्का हो जिससे घर के सभी सदस्य उसे चला सकें। एथर कंपनी ने इसमें नया दांव चला है, उसने पूरी फैमिली के लिए एक स्कूटर तैयार किया है। 6 अप्रैल का कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर शौकेस करेगी।

अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक

इससे पहले नए स्कूटर की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं। कंपनी ने अपने नए स्कूटर को Rizta नाम दिया है। बताया जा रहा है कि यह शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम पर ऑफर किया जाएगा। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं। यह स्टाइलिश स्कूटर अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ आएगा। इसमें आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

हाई रेंज ईवी स्कूटर

Ather Rizta में सिंपल हैंडलबार और बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें होरिजॉन्टल इंटिग्रेटेड LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है। यह स्कूटर मिडियम एंड हाइट क साथ डिजाइनर एग्जॉस्ट के साथ आता है। इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक और स्टाइलिश टेललाइट दी गई है। स्कूटर में आरामदायक और चौड़ी सीट मिलेगी। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इसमें दो बैटरी पैक मिल सकते हैं। यह हाई रेंज ईवी स्कूटर होगा जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर तक चलेगा।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts