spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ather Rizta या OLA S1X किसे लेना फायदेमंद, किसकी रेंज है ज्यादा, यहां जानें फुल कंपैरिजन

Ather Rizta S vs OLA S1X: बाजार में एक से एक बढ़कर ईवी स्कूटर हैं, हमें किसी खरीदना चाहिए जिससे हमें स्कूटर में अधिक ड्राइविंग रेंज मिले। जो दिखने में स्टाइलिश और उसमें स्मार्ट मिलते हों। बाजार में Ather Rizta S vs  OLA S1X दो धाकड़ ईवी स्कूटर हैं। इनमें अलॉय व्हील के साथ ड्रिस्क ब्रेक मिलती है। दोनों में एलईडी हेडलाइट दी गई है। आइए दोनों का कंपैरिजन कर आपका बताते हैं।

Ather Rizta

Ather Rizta S में 2.9KWH की बैटरी मिलती है। कंपनी इस बैटरी पैक से 125 किमी आई़डीसी रेंज क्लेम करती है। इसमें बड़ी और चौड़ी सीट दी गई है। Ather Rizta S में 4.4KW की मोटर दी गई है, जो इसे हाई स्पीड स्कूटर बनाता है। Ather Rizta S सड़क पर 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इसमें टूटी सड़क पर चलने के लिए हाई पावर सस्पेंशन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

OLA S1X

OLA S1X में 4KWH की बैटरी देखने को मिलती है, जिसकी मदद से कंपनी 190 किमी का आईडीसी रेंज क्लेम करती है। OLA S1X में 6KW की मोटर है, जिससे लॉन्ग रूट पर ये धाकउ परफॉमेंस देता है। OLA S1X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इसमें सिंपल हैंडलबार और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। इसमें12 इंच के टायर साइज दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts