Ev Scooters: इन दिनों टू व्हीलर मार्केट में ईवी स्कूटर और बाइक की धूम है। इसी कड़ी में हाल ही में Ather ने अपना नया स्कूटर Rizta और इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 को नए अवतार में लॉन्च किया गया है। आइए आपको दोनों की ड्राइविंग रेंज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Ultraviolette F77
यह धांसू बाइक एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इसमें हाई पिकअप दिया गया है। बाइक के दो वेरिएंट आते हैं। इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है। इसमें 9 कलर ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 27kW की मोटर है। कंपनी इसमें 30kW की मोटर का भी ऑप्शन देती है। सिंगल चार्ज पर यह बाइक 323 km तक की रेंज देती है। यह महज 7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक में तीन राइड मोड हैं। यह बाइक 5-इंच के टीएफटी डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग हेडलाइट हिल होल्ड, एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?
Ather Rizta
Ather Rizta Z में 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे हाई रेंज स्कूटर बनाता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलता है। Ather Rizta में 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलता है, इसमें 2.9kWh बैटरी पैक का भी ऑप्शन है। यह सिंगल चार्ज पर 123 किलोमीटर तक चलेगा और यह 6 घंटे में फुल चार्ज होता है। स्कूटर में अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंपनी ने फिलहाल इसके तीन वेरिएंट Rizta S, Rizta Z और Rizta Z (3.7kWh) लॉन्च किए हैं। यह शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा। इसका टॉप वेरिएंट 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलता है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?