- विज्ञापन -
Home Auto Maruti लेने वालों के लिए Audi का नया प्लान, 2025 तक लूट...

Maruti लेने वालों के लिए Audi का नया प्लान, 2025 तक लूट लेगी मार्केट में सबकी सेल्स, क्या आपको भी पसंद हैं Audi की गाड़ियां?

Audi Q6 E-Tron को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह हाई क्लास लग्जरी कार है, जिसमें टचस्क्रीन सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस जैसे सुरक्षा फीचर दिए गए हैं।

Audi Q6 E-Tron
Audi Q6 E-Tron

Audi Cars: ऑडी का नाम जुबान पर आते ही कंपनी की गाड़ियों का चार चूड़ियों के आकार का लॉगो ध्यान में आता है। इसके अलावा कार के एलीट और हाई क्लास एक्सटीरियर लुक फिर उसके अंदर मिलने वाला कम्फर्ट और जबरदस्त फीचर। अब कंपनी ने साल 2025 के अंत तक अलग-अलग कार सेगमेंट में करीब 20 से ज्यादा मॉडल मार्केट में उतारने की तैयारी में है। इन मॉडल्स में एंट्री लेवल से लेकर लग्जरी तक सभी तरह की गाड़ियां होंगी।

1.78 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

- विज्ञापन -

बता दें मारुति सुजुकी इंडिया में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। कंपनी एंट्री लेवल से लेकर हाई क्लास एसयूवी तक गाड़ियां ऑफर करता है। कार मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इसी को देखते हुए अनुमान है कि ऑडी मिडिल क्लास को देखते हुए सस्ती कार इंडिया में लॉन्च करेगा। नई कारों में ईवी, सीएनजी पेट्रोल इंजन कारें हो सकती हैं। यहां आपको बता दें कि 2023 में कंपनी ने करीब 1.78 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Audi Q6 E-Tron की डिमांड

अब कंपनी अपने सेल्स को बढ़ाने के उद्देश्य से न्यू जनरेशन के लिए हाई क्लास कारें लेकर आने वाला है। नई लॉन्च होने वाली ज्यादात्तर कार इलेक्ट्रिक होंगी। कंपनी इन कारों को ग्लोबल और इंडियन मार्केट में पेश करेगा। हाल ही में पेश हुई कंपनी की Audi Q6 E-Tron को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह हाई क्लास लग्जरी कार है, जिसमें टचस्क्रीन सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस जैसे सुरक्षा फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version