- विज्ञापन -
Home Auto Auto Expo 2023: इस मिडिलवेट क्रूजर बाइक को देखने के लिए ऑटो...

Auto Expo 2023: इस मिडिलवेट क्रूजर बाइक को देखने के लिए ऑटो एक्सपो में लगी थी भीड़, मिलेगा 680 सीसी इंजन, जानिए फीचर्स

- विज्ञापन -

Benda LFC700 price: ऑटो एक्सपो 2023 में देश दुनिया की बहुत सारी कंपनियों ने अपनी कार और बाइक पेश की है। वहीं, ऑटो एक्सपो में एक बाइक ऐसी भी पेश हुई है, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। ये बाइक चीन बाइक निर्माता कंपनी बेंदा ने पेश की थी। इस मिडिलवेट क्रूजर बाइक का नाम बेंदा एलएफसी700 (Benda LFC700) है। खास डिजाइन में बनाई गयी इस बाइक ने ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है। उम्मीद की जा रही है भारतीय बाजार में ये बाइक रॉयल एनफील्ड की हाल में लॉन्च हुई सुपर मीटियर 650 से मुकाबला कर सकती है। 

बेंडा एलएफसी700 का इंजन 

चीनी कंपनी बेंदा की एलएफसी700 (Benda LFC700) की सबसे खास बात यह है कि इस क्रूजर बाइक में 680 सीसी चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 11,000 आरपीएम पर 91 बीएचपी और 8,500 आरपीएम पर 63 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया है। आपको बता दें, ग्लोबल मार्किट (Global Market) में ये बाइक दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और एक वाइड-टायर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि भारत में इस बाइक का केवल वाइड-टायर वर्जन ही पेश किया गया है। 

कैसा है एलएफसी700 का डिजाइन

एलएफसी700 (LFC700) क्रूजर बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें सर्कुलर LED हेडलैंप के साथ सिंगल फ्लोटिंग सीट, चौड़ा 20 लीटर का फ्यूल टैंक और अंडर-बेली एग्जॉस्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 19-इंच, 130 मिमी चौड़े फ्रंट टायर दिए हैं, जबकि बाइक के पिछले हिस्से में 18-इंच का व्हील है जो 310 मिमी चौड़ा है। इसके अलावा इस बाइक का  वजन भी 275Kg है और दिखने में यह बाइक काफी मस्कुलर है। 

195 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से है दौड़ती 

इस क्रूजर बाइक (Crusier Bike) के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये बाइक 195 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। वहीं, इस बाइक के फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क के साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। अब कीमत की बात करें तो बेंदा एलएफसी700 की कीमत भारत में 5.57 लाख रूपये है और चीन में इसकी कीमत 48,500 हो सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है कि ये भारतीय बाजार में आएगी या नहीं। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version