Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में किआ ने पेश की अपनी ईवी 9 एसयूवी कॉन्सेप्ट की पहली झलक, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

Kia EV9 Concept: ऑटो एक्सपो में कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी ईवी 9 एसयूवी (EV9 SUV) कॉन्सेप्ट को शोकेश किया है। इसके अलावा किआ कंपनी ने इंडियन ऑटो एक्सपो के 16वें वेरिएंट में चौथी पीढ़ी के कार्निवल (कोडनाम केए4) और सोरेंटो 7-सीटर एसयूवी को भी पेश किया है। ईवी9 कांसेप्ट पर बेस्ड किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी 2023 के लास्ट या 2024 की शुरुआत तक ग्लोबल मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। आपको बता दें, किआ की ईवी9 ये इलेक्ट्रिक रेंज में ब्रांड का प्रमुख मॉडल होगा।
रिसाइकल चीजों से बनाया इंटीरियर
किआ की नई किआ कॉन्सेप्ट ईवी9 (Kia Concept EV9 SUV) एक ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी, जिसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) भी कहा जाता है। वहीं, किआ कंपनी ने दावा किया है कि ईवी9 का इंटीरियर व्हीकल की फ्लोरिंग को बनाने में रिसाइकल किए गए फिशनेट का यूज किया गया है। वहीं, सेटिंग फैब्रिक बनाने में कंपनी ने रिसाइकल की गई प्लास्टिक की बोतलों और ऊन फाइबर का यूज करके किआ के एक सस्टेनेबल ब्रांड होने के मोटो को पूरा किया है। इसके अलावा किआ वैश्विक स्तर पर भी धीरे-धीरे अपने सभी व्हीकल्स में जानवरों के चमड़े का यूज कम करने की प्लानिंग पर भी काम कर रही है।
रेंज रोवर के समान होगी EV 9 एसयूवी कॉन्सेप्ट
किआ ईवी 9 एसयूवी (Kia EV9 SUV) कॉन्सेप्ट के आकार की बात करें तो इसका आकार रेंज रोवर के जैसे ही है, जिसकी लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है और वहीं इसके व्हीलबेस की लंबाई भी 3,099mm है। वहीं, इसका डिजाइन भी काफी बॉक्सी है, जिसमें डिजिटल 'टाइगर फेस' फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिट्रैक्टेबल रूफ रेल्स है, जो नहीं होने पर कॉन्सेप्ट ईवी9 की छत में अंदर की ओर बंद हो जाता है और जरूरत पड़ने पर रूफ रेल्स को एक बटन के टैप करने पर उठा भी सकते हैं। वहीं, इसमें विंग मिरर की जगह कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
ईवी9 की बैटरी और पावर
किआ ईवी9 (Kia EV9) कांसेप्ट एसयूवी में कंपनी ने 77.4kWh लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक दिया है, जो कंपनी ने ईवी6 सेडान में भीं दिया है। कंपनी ने ईवी9 के बैटरी पैक के बारे में दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये 483 किमी या 300 मील तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। वहीं, 350kW चार्जर के साथ नेक्स्ट-जेन अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है, जिससे ये बैटरी 20-30 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जताई है।