Auto Expo 2023: मारुति ने ऑटो एक्सपो में किया धमाका, पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी 550 किमी की रेंज

Maruti eVX Electric SUV: भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो की शुरुआत आज यानी 11 जनवरी से हो गयी है। वहीं, देश की जानी-मानी दिग्गज कंपनी मारुति-सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपना पहला धमाका कर दिया है, जिसमें कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। मारुति सुजुकी की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी (Concept Electric SUV) का नाम ईवीएक्स (eVX) है। सुजुकी के द्वारा डिजाइन और डेवलप की गयी कॉन्सेप्ट ईवीएक्स एक मिस साइज एसयूवी है, जिसमें कंपनी ने 60kWh बैटरी पैक दिया है और एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 550 किमी तक की रेंज ऑफर करेगी।
ईवीएक्स की लॉन्चिंग
मारुति (Maruti) कंपनी की फिलहाल भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल और सीएनजी सेगमेंट की बहुत सी कारें मौजूद है, लेकिन मारुति ने अभी तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कोई कार लॉन्च नहीं की है। अब ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में मारुति ने अपनी कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो मारुति बलेनो पर बेस्ड होगी और साल 2025 तक लॉन्च हो सकती है।
ईवीएक्स का लुक और डिजाइन
मारुति ईवीएक्स (Maruti eVX) के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसके बाहरी हिस्से में कर्वी लुक मिलेगा और डिजाइन में ये कार एरोडायनामिक सिल्हूट, लंबे व्हीलबेस, छोटे ओवरहैंग्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी। मारुति की ईवीएक्स की लंबाई 4.3 मीटर होगी। इसके अलावा इसमें आगे की ओर कोई ग्रिल नहीं दी गयी है। इसकी हेडलाइट्स और डीआरएल का सेटअप पूरी तरह से एलईडी है और साइड में ओआरवीएम की जगह कैमरा दिए हुए हैं। वहीं, डोर खोलने के लिए इसमें फ्लश डोर हैंडल्स दिए हैं और इसके व्हील का साइज भीं काफी बड़ा है, लेकिन अभी यह केवल कांसेप्ट मॉडल है, जिसमें प्रोडक्शन के बाद कई सारे बदलाव होने की उम्मीद है।
ईवीएक्स एसयूवी के स्पेसिफिकेशंस
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के कांसेप्ट इलेक्ट्रिक मॉडल के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह नया डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म पर डेवलप होगी। इसके साथ ही इसमें 60kWh का बैटरी पैक, सेफ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी भी दी गयी है। एक बार फुल चार्ज होने पर ईवीएक्स (eVX) 550 किमी तक रेंज देने में सक्षम होगी। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm,और ऊंचाई 1,600mm है।