Auto news: ईयर एंड पर मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई समेत लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। Volkswagen Tiguan पर कंपनी 4.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है तो हुंडई की ईवी कार Kona पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज ऑफर कॉरपोरेट डिस्काउंट समेत अन्य छूट शामिल हैं। आइए आपको किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है इसके बारे में बताते हैं। सभी कार ब्रांड पर यह डिस्काउंट 31 दिसंबर 2023 तक ही मिलेगा।
Hyundai Alcazar पर 35000 का डिस्काउंट
जानकारी के अनुसार Hyundai Alcazar के पेट्रोल वर्जन पर 35000 रुपये तक का डिस्काउंट और इसके डीजल इंजन वेरिएंट पर 20000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह हुंडई की Grand i10 Nios पर 48000 तो Aura पर कंपनी 33000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, MG की Gloster पर एक लाख रुपये तक की छूट है। बता दें टाटा, मारुति, ऑडी समेत कई कार निर्माता कंपनियां 1 जनवरी 2024 से अपनी कारों के दामों में इजाफा करने का ऐलान कर चुके हैं।
Volkswagen Tiguan
इस कार पर 4.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कार का बेस मॉडल 35.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार कार 13.54 kmpl की माइलेज देती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑफर किए जाते हैं।
Hyundai Kona
इस कार पर तीन लाख रुपये तक का डिस्काउंट है। कार शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। सिंगल चार्ज पर यह कार 452 km तक की रेंज देती है। इसमें 395 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार 50kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।