Electric Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में स्कूटर की जितनी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है उससे प्रभावित होकर बड़ी से बड़ी प्रतिष्ठित Motor Company अपने ग्राहकों के लिए नए स्कूटरों को लॉन्च कर रही है और इनकी कीमत भी आम आदमी के खर्च से जुड़ी हुई है। इस श्रेणी में कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) को मार्केट में बड़े स्तर से पेश कर रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मूड बना चुके हैं तो हम आपको बताएंगे 2 ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटरें जो आपका दिल जीत लेगीं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कम दाम में आपके बेस्ट ऑप्शन देती हैं। इन Electric Scooter को चलाने का खर्च बेहद कम है और इन्हें चलाकर आप अपने पैसों की भी बचत कर पाएंगे।
1- Avon E Lite (इलेक्ट्रिक स्कूटर)
सबसे पहले हम बात करें Avon E Lite की जिसकी शुरूआती कीमत मात्र 28, 000 रुपये है और यह Electric Scooter एक बार में चार्ज होकर 50 किलोमीटर तक सरपट दौड़ती है। पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Avon E Lite में 232 W BLDC मोटर दी गई है और यह दमदार रेंज देती है। इस स्कूटर के ब्रेक पर ध्यान दिया जाए तो इसमें फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Avon E Lite Electric Scooter के चार्जिंग पॉइंट पर ध्यान दें तो यह स्कूटर मात्र 4.8 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।
2- Ujaas eZy (इलेक्ट्रिक स्कूटर)
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की श्रेणी दूसरा नाम आता है Ujaas eZy जिसे युवा वर्ग सबसे ज्यादा पंसद करता है। इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरूआती कीमत 31,880 रुपये है। इस Electric Scooter की बैटरी कैपेसिटी 48 V/ 26 Ah है। चार्जिंग समय महज 6-7 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इस स्कूटर के फीचर्स Avon E Lite से थोड़ा अलग हैं। पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Ujaas eZy में 250 W की मोटर दी गई है। इसकी रेंज की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज होकर 60 km तक चल सकती है। बैटरी कैपेसिटी 48 V/ 26 Ah है। Braking System की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।
Also Read: मात्र ₹30,000 में घर ले आइए Bajaj Pulsar NS200, इन तीन वेबसाइट्स पर शुरू हुई बिक्री