spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Baba Ramdev buys Mahindra XUV700: बाबा रामदेव ने खरीदी आलीशान कार, ड्राइव करते हुए कर रहे एंजॉय, वायरल हुआ Video

Baba Ramdev buys Mahindra XUV700: योग गुरू स्वामी रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह महिंद्र का नई एसयूवी चलाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में बाबा रामदेव कार को किसी बिल्डिंग के कंपाउंड के अंदर टेस्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि बाबा रामदेव को आपने आजतक बाइक व साइकल चलाते हुए देखा होगा लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब रामदेव बाबा किसी कार को चला रहे हैं। 

आपको बता दें कि देश के बड़े उद्योगपति होने के बावजूद स्वामी रामदेव के पास कोई भी लग्जरी कार नहीं है जबकि उनके करीबी बालकृष्ण के पास लैंड रोवर रेंज रोवर है। वहीं, स्वामी रामदेव को जिस XUV700 में देखा गया है वह पैनोरमिक सनरूफ के साथ टाॅप-एंड ट्रिम जैसा दिखता है। बाबा रामदेव एक पैशनेट बाइकर रहे हैं। उन्हें Hero Impulse की सवारी करते हुए देखा गया है और बाद में उन्हें Ducati Scrambler की पिछली सीट पर सद्गुरु के साथ देखा गया।

Mahindra XUV700 का वेटिंग पीरियड

स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने हाल ही मार्केट में स्काॅर्पियों-एन को लाॅन्च किया था लेकिन तकरीबन एक साल पूर्व इंडियन मार्केट में आई XUV700 का वेटिंग पीरियड अब तक चल रहा है। Mahindra XUV700 के अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग वेटिंग पीरियड हैं। पेट्रोल वेरिएंट के लिए तीन से चार महीने और डीजल वेरिएंट के लिए 6 महीने का समय है। एमएक्स संस्करण के लिए, एक्सयूवी700 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड 200PS पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर 4-सिलेंडर 155PS डीजल इंजन द्वारा संचालित है।

 

अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े  | 👇 👇

Also Read: Automatic Transmission Cars: अब ड्राइवर सिर्फ गाड़ी चलाने पर दें ध्यान, गियर बदलने की जिम्मेदारी Paddle Shifters पर छोड़िए

Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स

Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर

Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts