Bajaj CNG bike: लंबे समय से बाइक लवर्स सीएनजी बाइक्स का इंतजार कर रहे हैं। बजाज और हीरो ने सीएनजी बाइक तैयार भी कर ली हैं। दोनों कंपनियां इसका ट्रायल कर रही हैं। वहीं, लोग दिल थामकर इनका इंतजार कर रहे हैं। अब बजाज की सीएनजी बाइक्स का नाम रीवील हुआ है। दरअसल, कंपनी ने इसके नाम का खुलासा तो नहीं किया है। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि कंपनी ने अपन नई बाइक के लिए चार नामों को ट्रेडमार्क अप्लाई किया है। इनमें से एक नाम सीएनजी बाइक्स के लिए यूज किया जा सकता है।
पहाड़ और टूटी सड़कों के लिए हाई पावर
जानकारी के अनुसार नई बाइक के ट्रेडमार्क के लिए कंपनी ने ग्लाइडर, मैराथन, ट्रेकर और फ्रीडम चार नामों का अवेदन किया है। 29 जनवरी से 9 फरवरी के बीच यह ट्रेडमार्क अप्लाई किए गए। बताया जा रहा है कि बजाज की नई सीएनजी बाइक में करीब 250cc का इंजन मिलेगा। यह हाई पावर बाइक होगी, जिसमें पहाड़ और टूटी सड़कों पर हाई परफॉमेंस देने वाला इंजन लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज
ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं
150 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी
बाइक के गैस सिलेंडर में करीब दो किलो तक सीएनजी आएगी। एक कार गैस फुल होने पर यह बाइक करीब 150 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से निकाल लेगी। बाइक में डिस्क ब्रेक और अलॉय वहील मिलेंगे। बाइक में बड़ी फ्रंट हेडलाइट और डिजाइनर टेललाइट दी गई है। बाइक में टर्न इंडिकेट के साथ आरामदायक सिंगल सीट दी गई है।
ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज
ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं