spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

70 kmpl  की माइलेज, कीमत 80 हजार से कम, यह है Bajaj की सुपर बाइक

Bajaj CT 110X: मिडिल क्लास को कम खर्च में ज्यादा चाहिए। बजाज ने ऐसी ही एक बाइक तैयार की है। इस बाइक में 115.45 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन हाई माइलेज और परफॉमेंस देती है। बाइक का बेस मॉडल 83056 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। जानकारी के अनुसार बाइक सड़क पर 8.6 PS की पावर देती है। बाइक में सिंगल सीट डिजाइन है, जो लंबी दूरी के सफर में आरामदायक होता है।

बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Bajaj CT 110X में एक ही वेरिएंट आता है। यह बाइक 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक में कंपनी तीन कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक चलते हुए 70 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह बाइक बड़े फुटपैग और स्टैंड के साथ आती है। इसमें 127 kg का वजन है, जिससे इसे सड़क पर चलाना और कंट्रोल करना आसान है। यह बाइक 11 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है, जिससे लंबी दूरी के सफर में बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं रहती है।

ये भी पढ़ें Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

बाइक की लंबाई 1998 mm की है

बजाज की इस बाइक में 810 mm की सीट हाइट मिलती है। बाइक में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे बाइक कम जगह से आसानी से मुड जाती है। यह बाइक गोल लाइटके साथ आती । इसकी लंबाई 1998 mm की है, जिससे राइडर चलाते हुए इस पर फुल कंट्रोल फील करता है। इसमें 9.81 Nm के टॉर्क पर 5000 rpm जनरेट होता है। बाइक में कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।

 

ये भी पढ़ें 10 लाख से कम में मिलती है Maruti की यह SUV कार, 209 लीटर का बूट स्पेस और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts