- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj CT 125X Launch: धाकड़ लुक में लाॅन्च होगी 125सीसी की नई बाइक,...

Bajaj CT 125X Launch: धाकड़ लुक में लाॅन्च होगी 125सीसी की नई बाइक, दमदार फीचर्स व माइलेज जबरदस्त

- विज्ञापन -

Bajaj CT 125X Launch: बजाज मोटर्स कंपनी (Bajaj Auto)अपनी सबसे शानदार माइलेज वाली बाइक सीटी का नया मॉडल 125एक्स बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है। बजाज की ये बाइक अभी तक 100-सीसी और 110-सीसी मॉडल उपलब्ध है। आपको जान कर ख़ुशी होगी कि कंपनी अब इसे 125सीसी में भी बाजार में उतारने वाली है। बता दें कि बजाज के प्लेटिना मॉडल की भी इस इंजन में खरीदने का ऑप्शन है। कंपनी अब इस सेगमेंट में बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सीटी 125X ला रही है। वहीं दूसरी तरफ, कंपनी 300cc से 500cc सेगमेंट में भी बाइक लॉन्च करने को तैयार है। इन बाइक को बनाने के लिए बजाज ने यूके की कंपनी ट्रायम्फ के साथ हाथ मिलकर कार्य किया है। दोनों कंपनियां मिलकर जल्द ही कुछ नई दमदार बाइक्स लॉन्च करने की योजना बना रही है।  

न्यू बजाज CT 125X की खासियत

बजाज की इस न्यू बजाज सीटी 125X मॉडल में कंपनी ने ठीक वैसा ही इंजन दिया है जैसा CT 110X मॉडल में दिया है, जबकि इसकी इंजन पावर 125सीसी ही होगी। बजाज के इस मॉडल के फ्रंट की बात की जाये तो इसमें  एक V आकार का LED DRL दिया है और साथ ही इसमें एक छोटा विजर भी दिया है। हालांकि, इसमें हीरो ग्लैमर XTEC जैसी कनेक्टेड सुविधाएं नहीं मिलेगी लेकिन इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन मिलेगा।

दमदार हैं फीचर्स 

आपको बता दें कि बजाज के इस मॉडल में गोल हेडलाइट को रफ और टफ बनाने के लिए मेटल गार्ड भी लगाया गया है।वहीं, इसके फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन में फॉर्क गैटर दिया हैं। बजाज के  CT लाइनअप के X वैरिएंट जैसे CT110X और CT125X में अतिरिक्त ग्रिप के लिए रबर टैंक पैड भी जोड़ा गया है। पीछे की तरफ पिलर के लिए एक बड़ी ग्रैब रेल लगाई गयी  है, जिससे इस पर ज्यादा  सामान  को  रख सकते है। बजाज के इस मॉडल में हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स के लिए हैलोजन बल्ब लगाए गए हैं। बजाज CT125X की इस बाइक के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें बॉडी पैनल को छोड़कर पूरी मोटरसाइकिल पर ब्लैक आउट इफेक्ट, रिब्ड-इफेक्ट सीट कवर, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, लगेज को बचाने के लिए एग्जॉस्ट के ऊपर लगेज कैरियर, रबर ग्रिप्स भी दिए गए हैं।

बताया  जा रहा है कि CT 125X में पल्सर 125 और पल्सर NS125 के समान 125cc इंजन मिलने की संभावना है। जो 11.6 bhp का पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर पाएगा। आपको बात दें इसके  CT 110X के मुकाबले इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की भी उम्मीद है ,जबकि  CT 110X में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। CT110X का इंजन 110cc यूनिट है जो 8.5 bhp और 9.81 Nm बनाता है। बजाज CT 110X की एक्स-शोरूम कीमत 66,000 रुपए है और CT 125X की कीमत इन मॉडल से 10-12 हजार रुपए ज्यादा हो सकती है। बजाज की आने वाली इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा CD 110 ड्रीम, TVS रेडीऑन, TVS स्टार सिटी प्लस, स्प्लेंडर प्लस से होने वाला है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version