spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bajaj CT 125X VS Honda Shine: बजाज की कीमत कम और होंडा में स्टाइल, किसका माइलेज ज्यादा, जानें डिटेल

Bajaj CT 125X VS Honda Shine: टू व्हीलर सेगमेंट में बाजार में 125 सीसी की बाइक ज्यादा पसंद की जाती हैं। इनकी कम कीमत और हाई माइलेज इसकी एक वजह है। बाजार में वैसे तो इस सेगमेंट में कई बाइक मौजूद हैं। लेकिन इनमें  सबसे हाई सेल मोटरसाइकिलों में से दो हैं Bajaj CT 125X और Honda Shine. आइए जानते हैं इनकी डिटेल।

Honda Shine

इस सस्ती बाइक में हाई स्पीड मिलती है। यह बाइक सड़क पर 103 kmph की टॉप स्पीड बड़ी आसनी से निकाल लेती है। बाइक 92930 रुपये एक्स शोरूम कीमत में ऑफर की जा रही है। Honda Shine में 125 cc का धाकड़ इंजन आता है। इसमें 51 kmpl की हाई माइलेज निकलती है। इसमें 2 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन आते हैं। बाइक का कुल वजन 113 kg का है और इसमें 10.59 bhp की पावर जनरेट होती है। यह बाइक 10.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देती है। इसमें कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो तेज स्पीड में बाइक को आसानी से रोक लेता है।

ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

Bajaj CT 125X

यह न्यू जनरेशन बाइक है, इसमें गोल हेडलाइट मिलती है। बाइक शुरुआती कीमत 88126 रुपये एक्स शोरूम कीमत में ऑफर की जा रही है। बजाज की यह हाई स्पीड बाइक चंद सेकंड में ही 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 124.4 cc का इंजन मिलता है, जो सेकंड सर्विस के बाद हाई माइलेज जनरेट करता है। बाइक में 60 kmpl तक की माइलेज निकलती है। यह बाइक 5  स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाइक में 130 kg का वजन है। बाइक में लॉन्ग रूट के लिए 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह बाइक 810 mm की सीट हाइट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts