- विज्ञापन -
Home Auto लॉन्च से पहले लीक हुई Bajaj CNG बाइक की डिटेल, सामने आया...

लॉन्च से पहले लीक हुई Bajaj CNG बाइक की डिटेल, सामने आया नाम और फीचर्स

नई बाइक में डिजिटल क्लस्टर, सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने नई सीएनजी बाइक की कीमतों का तो खुलासा नहीं किया है।

Bajaj Fighter CNG Bike: इंडिया में सीएनजी बाइक्स का सब इंतजार कर रहे हैं। इनके आने के बाद क्या पेट्रोल की बाइक कम बिकेंगी? क्या सीएनजी की यह बाइक्स ईवी मोटरसाइकिलों को पछाड़ आगे निकल जाएंगे? तमाम सवाल लोगों के जहन में हैं। अब सोशल मीडिया पर बजाज की नई सीएनजी बाइक्स की कुछ डिटेल लीक हुई हैं। आइए आपको भी बताते हैं।

CNG Bike का नाम और इंजन पावर

- विज्ञापन -

बताया जा रहा है कि यह बाइक 125cc में आएगी। इसके 20 हजार यूनिट्स तैयार कर लिए गए हैं। कामयाब रहे तो इनका संख्या बढ़ा दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18 जून को यह बाइक लॉन्च होगी। नई CNG बाइक का नाम फाइटर होगा। इसमें डिस्क ब्रेक और कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। यह बाइक अलॉरू व्हील के साथ आएगी। इसमें अलॉय व्हील मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

हाई स्पीड और एडवांस फीचर्स

नई बाइक में डिजिटल क्लस्टर, सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने नई सीएनजी बाइक की कीमतों का तो खुलासा नहीं किया है। अनुमान है  यह बाइक शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। यह हाई स्पीड बाइक होगी, यह 5 सेकंड में 60kmph की स्पीड पकड़ लेगी। बाइक में सिंगल पीस सीट और बड़ा सिलेंडर फ्यूल टैंक की जगह होगा।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version