spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bajaj की इन 3 बाइक्स ने उड़ाए सबके होश, टीवीएस और होंडा तो कहीं रेस में ही नहीं, जानें कीमत

Bajaj petrol bikes: बजाज की बाइक्स में तेज स्पीड मिलती है। कंपनी की बाइक्स दिखने में बेहद स्टाइलिश होती हैं। इतना ही नहीं कंपनी की बाइक्स में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इन सब से अलग खास बात यह है कि बजाज की बाइक्स किफायती कीमत पर आती हैं और उनमें हाई माइलेज मिलती हैं। कंपनी देशभर में 100 सीसी से लेकर 125 सीसी तक की बाइक सेल करता है। आइए आपका बजाज की कुछ हाइ सेल बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Bajaj Pulsar N150

बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। Bajaj Pulsar N150 की एक्स शोरूम प्राइस 1,18,441 रुपये है। इस बाइक में 149.68 cc का इंजन लगा है और यह 14.3 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

बजाज पल्सर पी150

बजाज पल्सर सीरीज की पॉपुलर बाइक पल्सर पी150 (Bajaj Pulsar P150) की एक्स शोरूम प्राइस 1,17,202 रुपये है। इस बाइक में 149.68 cc का इंजन लगा है और यह 14.29 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। यह बाइक माइलेज के मामले में भी अच्छी है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts