Bajaj Platina CNG: ईवी टू व्हीलर की कीमत अधिक है। चार्जिंग स्टेशन कम होने और बिजली के ऊंचे दाम इन्हें कामयाब नहीं होने दे रहे। उधर, पेट्रोल बाइक ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ा हुआ है। ऐसे में अब बजाज ने इस समस्या का हल तलाश लिया है। बजाज ने सीएनजी बाइक तैँयार कर ली है। यह सीएनजी किट कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Bajaj Platina CNG में लगाई है।
Bajaj Platina 100 में 102 cc का इंजन मिलेगा
जानकारी के अनुसार अभी बाजार में जो Bajaj Platina 100 है उसमें 102 cc का पेट्रोन इंजन है। नई बाइक में भी यह पावर इंजन मिलेगा, बस वह सीएनजी से चलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप तैयार किया है, जिसकी ऊंचे रास्तों, स्मूथ सड़कों और रेत आदि पर चलाकर टेस्टिंग की जा रही है। जानकारी के अनुकार कंपनी के औरंगाबाद प्लांट में इस सीएनजी बाइक्स का उत्पादन होगा। इतना ही नहीं इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होगी।
सीएनजी बाइक में 90 kmph तक की टॉप स्पीड
कंपनी सूत्रों के अनुसार साल 2024 के मध्य तक इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है। फिलहाल बजाज अपनी इस नई CNG बाइक पर चुप्पी साधे हुए है। इससे पॉल्यूशन कम होगा। यह बाइक सीएनजी पर 90 kmph तक की टॉप स्पीड देगी। फिलहाल बाजार में मौजूद बाइक में 7.9 PS की पावर निकलती है।
बाइक में रियर-व्यू मिरर और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे
बाइक में रियर-व्यू मिरर और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। इसमें अलॉय व्हील क साथ ट्यूबलर सिंगल-क्रैडल फ्रेम दिया जा सकता है। बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। Bajaj Platina 100 में सिंगल-पीस आरामदायक सीट दी गई हैं। बाइक में 10-10 किलो के दो सीएनजी सिलेंडर मिल सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और डिटेल सांझा नहीं की है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन है। यह आरामदायक हैंडलबार के साथ आती है।