Bajaj Pulsar 125: इंडियन बाजार में 100 सीसी बाइक एंट्री लेवल बाइक्स में आती हैं। यह बाइक्स 50 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज देती हैं। इनमें स्टाइलिश लुक्स के साथ हाई स्पीड मिलती है। 100 से 125 सीसी इंजन तक की बाइक बाजार में 80000 रुपये तक शुरुआती कीमत में बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। यह हाई सेल मोटरसाइकिल हैं। आइए आपको बाजार में मौजूद ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे मं बताते हैं।
Bajaj Pulsar 125
यह धाकड़ इंजन 11.8 पीएस की पावर 10.8 एनएम टॉर्क देता है। Bajaj Pulsar 125 में आगे और पीछे दोनों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Bajaj Pulsar 125 में हाई पावर 124.4cc इंजन मिलता है। यह सिंगल-सिलेंडर इंजन है। जो एयर-कूल्ड फीचर के साथ आता है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। यह बाइक शुरुआती कीमत 80416 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रहा है। बाइक का टॉप मॉडल 94138 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है।
ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल
Hero Xtreme 125R
बाइक में 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। बाइक में आगे 37mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप शोवा-डेवलप्ड प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।इ समें सिंगल-चैनल ABS सिस्टम दिया गा है। बाइक का बेस मॉडल 95000 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 99500 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। बाइक में 125cc का धाकड़ इंजन दिया गया है। इतना ही नहीं यह बाइक सड़क पर 11.5 bhp की पावर देती है।
ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल