- विज्ञापन -
Home Auto 50 की माइलेज, एडवांस सेफ्टी फीचर, Bajaj की इस सस्ती बाइक के...

50 की माइलेज, एडवांस सेफ्टी फीचर, Bajaj की इस सस्ती बाइक के लिए मना नहीं करेंगे ‘पापा’

Bajaj Pulsar 125 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक का वजन 140 kg का है, इससे डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन मिलते हैं।

Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar 125: बजाज की हाई स्पीड बाइक्स का बाजार में जलवा है। कंपनी अलग-अलग प्राइस कैप में कई इंजन पावर में बाइक्स ऑफर करती है। इस कड़ी में कंपनी की धांसू बाइक है Bajaj Pulsar 125. इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बजाज की इस बाइक में सिंगल पीस और split सीट दोनों का ऑप्शन है।

4 वेरिएंट और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक

- विज्ञापन -

Bajaj Pulsar 125 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक का वजन 140 kg का है, इससे डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक  शुरुआती कीमत 81414 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। बाइक का टॉप मॉडल 1.12 लाख ऑन रोड पर मिलता है। इस स्टाइलिश बाइक में 4 वेरिएंट और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक ऑफर होते हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

8 अट्रैक्टिव कलर और हाई पावर

Bajaj Pulsar 125 का अपने प्राइस कैप में Honda SP 125, TVS Raider 125, और Hero Glamour से मुकाबला होता है। यह बाइक 50 kmpl की हाई माइलेज देती है। कंपनी अपनी इस बाइक में न्यू जनरेशन के लिए 8 अट्रैक्टिव कलर ऑफर कर रही है। इस तेज रफ्तार बाइक में 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क मिलता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version