- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj Pulsar N150: बजाज पल्सर जल्दी ही लॉन्च करेगी ये बाइक, जानिए...

Bajaj Pulsar N150: बजाज पल्सर जल्दी ही लॉन्च करेगी ये बाइक, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत

- विज्ञापन -

Bajaj Pulsar N150: बजाज बहुत जल्द अपना बजाज पल्सर N150 (Bajaj Pulsar N150) मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। बजाज की इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आपको बता दें, बजाज पल्सर की नई बाइक के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा हैं कि इस बाइक में कंपनी ने 150cc का इंजन दिया है। 

Bajaj Pulsar N150 का लुक 
बजाज पल्सर N150 में कंपनी ने ‘वुल्फ-आइड’ एलईडी के साथ नए डिजाइन के प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए हैं। वहीं, इसके फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और इंजन काउल पल्सर LS135 के जैसे ही हैं। इसके अलावा इस नई बाइक में अलॉय व्हील और पतले टायर दिए गए हैं। आपको बता दें, ये बजाज पल्सर 250एस (Bajaj Pulsar 250s) के नए चेसिस पर आधारित होगी।

Bajaj Pulsar N150 इंजन
बजाज ने अपनी नई बजाज पल्सर N150 (Bajaj Pulsar N150) में 150cc या 180cc, एयर-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है। इस बाइक में दिए जाने वाला मोटर बजाज के मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा। वहीं, बजाज के Bajaj Pulsar N150,150 सीसी या 180 सीसी इंजन के साथ 14PS और 13.25Nm की पावर जेनरेट करने सक्षम होगी। इसके अलावा इस बाइक में आपको रियर ड्रम ब्रेक ऑप्शन भी मिल सकता है। 

Bajaj Pulsar N150 कीमत 
बजाज की इस नई बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत के बारे में भी कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि Bajaj Pulsar N150 की कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, बजाज के मौजदा मॉडल के मुकाबले ये मॉडल थोड़ा महंगा हो सकता है।। 
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version