- विज्ञापन -
Home Auto  14 लीटर का फ्यूल टैंक,  49 की माइलेज, Bajaj की इस बाइक...

 14 लीटर का फ्यूल टैंक,  49 की माइलेज, Bajaj की इस बाइक का मच गया शोर

Bajaj Pulsar N150 में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

Bajaj Pulsar N150: बजाज की बाइक में जबरदस्त माइलेज मिलती है। हाई माइलेज के साथ इन बाइक्स में तेज स्पीड और न्यू जनरेशन स्टाइल आता है। कंपनी की एक सॉलिड लुक्स वाली बाइक है Bajaj Pulsar N150. इसमें 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक सड़क पर 49 की माइलेज देती है।

इसमें LED प्रोजेक्टर और DRL

- विज्ञापन -

Bajaj Pulsar N150 में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। यह बाइक 149.68cc हाई पावर इंजन के साथ आती है। Bajaj की इस बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में डुअल सस्पेंशन आते हैं। कंपनी इसमें LED प्रोजेक्टर और DRL देती है। बाइक का टॉप मॉडल 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ओडोमीटर और फ्यूल लेवल इंडिकेटर

बाजार में कंपनी की हाई पावर बाइक है Bajaj Pulsar N150. इस बाइक में कंपनी 115 Kmph की टॉप स्पीड मिलने का दावा करती है। इसमें ओडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर और ट्रिप मीटर दिया गया है। यह बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की एडिशन सेफ्टी के साथ आती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डिस्क ब्रेक है। इसमें ट्यूबलेस टायर और डिजाइनर एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक का हाई पावर इंजन 14.3 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिंपल हैंडलबार दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version