150cc bikes: वैसे तो बाजार में एंटी लेवल 100 सीसी से लेकर हाई पावर 600 सीसी तक कई बाइक मिलती हैं। लेकिन बाजार में मिड सेगमेंट की 150cc मोटरसाइकिलों की ज्यादा डिमांड रहती है। दरअसल, इनमें कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको ऐसे ही दो बाइक् Bajaj Pulsar N150 और Yamaha FZ S FI के बारे में बताते हैं।
Bajaj Pulsar N150
यह बाइक शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स में मिलती है। बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 149.68cc का इंजन दिया गया है, जो 14.3 bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट और रियर में डुअल सस्पेंशन हैं। बाइक में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं, कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 49 kmpl तक की माइलेज देती है। इसमें 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जिससे यह हाई स्पीड देती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Yamaha FZ S FI
यह बाइक शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। बाइक में एडिशन सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आता है। इसमें 149 cc का इंजन मिलता है, जिससे इसमें लगभग 45 kmpl तक की माइलेज मिलती है। इस बाइक में 135 kg का वजन मिलता है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। बाइक में 13.3 Nm का पीक टॉर्क और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक 115 kmph की टॉप स्पीड देती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद