Bajaj Pulsar N250 details in hindi: बजाज ने मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च की हैं। लेकिन एक बाइक ऐसी है तो गांव के छोरों से लेकर सिटी के गबरू जवानों दोनों को एक सामान पसंद है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Bajaj Pulsar N250 की। इस बाइक में ऐसा क्या है जो कंपनी ने नहीं दिया। कंपनी ने अपनी इस बाइक में कूट-कूटकर फीचर्स डालें हैं, और हां इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हाई स्पीड में भी यह बाइक सड़क पर करीब 35 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है।
बाइक में 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील
Bajaj Pulsar N250 शुरुआती कीमत 1.78 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कम कीमत में इसमें पांच लाख कीमत वाली बाइक के फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक की फ्रंट लाइअ को बेहद शॉर्प एज और अट्रैक्टिव बनाया गया है। इतना ही नहीं बाइक में चार्जिंग पोर्ट मिलती है, जिससे आपका मोबाइल, स्मार्ट वॉच और अन्य गैजेट्स चार्ज हो जाएंगे। बाइक में 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इस बाइक की लुक्स का चार-चांद लगाते हैं।
Bajaj Pulsar N250 में 249.07 cc का इंजन मिलता है
Bajaj Pulsar N250 में 249.07 cc का इंजन मिलता है। इस बाइक में 24.5 PS की पावर जनरेट होती है। यह बाइक 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में सिंगल पीस हैंडलबार दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सेफ्टी मिलती है, जो बाइक को तेज स्पीड में जल्दी कंट्रोल करने में मददगार है। बाइक में फिलहाल तीन कलर ऑफर किए जाते हैं। इसमें स्पीडोमीटर, और ट्रिपमीटर मिलता है।