Bajaj Pulsar NS125: हाई स्पीड बाइक्स का बाजार में अलग ही क्रेज है। यंगस्टर्स हाई स्पीड के साथ स्टाइलिश लुक्स वाली मोटरसाइकिल पसंद करते हैं। बजाज की ऐसी ही एक बाइक है Bajaj Pulsar NS125. इस बाइक में बड़ी हेडलाइट दी गई है, जो इसके लुक्स का एन्हांस करती है। बाइक में टेल लाइट डिजाइनर लुक दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक 5 सेकंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार पकड़ लेती है।
46.9 किलोमीटर का माइलेज
Bajaj Pulsar NS125 में 124.45 सीसी का इंजन दिया गया है। बाइक का कुल वजन 144 किलोग्राम है। इसमें सिंगल सीट के साथ बड़ी हेडलाइट मिलती है। बाइक का सॉलिड इंजन बड़ी आसानी से 46.9 किलोमीटर का माइलेज निकाल लेता है। यह डैशिंग बाइक शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलती है। यह हाई स्पीड बाइक है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन
बजाज की इस बाइक में 11.8bhp की पावर और 11एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें चेन कवर के साथ बडा फुटपैग मिलता है। आरामदायक सफर के लिए बाइक के आगे में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें बेहद सिपंल हैंडलबार और रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। यह लॉन्ग रूट बाइक है। जिसमें टर्न इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर मिलता है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल